34 C
Lucknow
Tuesday, September 23, 2025

सांसद निधि से स्थापित ओपन जिम का डीएम ने सांसद संग किया लोकार्पण

Must read

फर्रुखाबाद: सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 से जिला ग्राम्य विकास अभिकरण परिसर में स्थापित ओपन जिम का लोकार्पण शुक्रवार को सांसद (MP) मुकेश राजपूत व जिलाधिकारी (DM) आशुतोष कुमार द्विवेदी ने संयुक्त रूप से किया।

इस ओपन जिम में आमजन के लिए साइकिल रोअर, बोनी राइडर, क्रॉस ट्रेनर, एयर वॉकर, आर्म व्हील, एडोमिनल बोर्ड, चेस्ट एवं सोल्डर प्रेस जैसे आधुनिक उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं। साथ ही कास्ट आयरन की दो बेंच व एक सोलर लाइट भी लगाई गई है। इस परियोजना की कुल लागत 8.226 लाख रुपये (जीएसटी सहित) बताई गई है।

लोकार्पण अवसर पर सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खेलो इंडिया मिशन की प्रेरणा से जिले में कुल 75 ओपन जिम की स्थापना की जाएगी, ताकि युवाओं व आम नागरिकों में स्वास्थ्य एवं फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ़े।

कार्यक्रम में परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण कपिल कुमार, कार्यदायी संस्था के अधिकारी, डीआरडीए व विकास भवन के कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article