राजधानी के चर्चित जानकीपुरम ज़मीन घोटाले में विजिलेंस ने बड़ी कार्रवाई की है। लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के पाँच तत्कालीन कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
मामले में अंबी बिष्ट समेत पाँच पूर्व कर्मियों को आरोपी बनाया गया है। विजिलेंस ने आरोप लगाया है कि इन कर्मचारियों ने अपने कार्यकाल के दौरान भूमि आवंटन में भारी गड़बड़ी की थी। नियमों को ताक पर रखकर गलत ढंग से ज़मीनें बाँटी गईं और सरकारी खज़ाने को करोड़ों का नुकसान पहुँचाया गया।
विजिलेंस सूत्रों के मुताबिक, जल्द ही आरोपियों से पूछताछ भी की जाएगी। इस कार्रवाई को एलडीए के इतिहास में एक बड़ी सख्ती माना जा रहा है। प्रशासन का कहना है कि भ्रष्टाचार करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।