पीजीआई थाना क्षेत्र के आशीर्वाद हॉस्पिटल में डॉक्टरों की लापरवाही से भोजपुरी एक्टर की मौत, परिजनों का हंगामा

0
52

लखनऊ। राजधानी के साउथ सिटी इलाके में स्थित आशीर्वाद हॉस्पिटल से बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां भोजपुरी एक्टर की नाक का ऑपरेशन करने के दौरान मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, एक्टर नाक की समस्या को लेकर अस्पताल पहुँचे थे और उनका ऑपरेशन तय किया गया था। लेकिन ऑपरेशन के दौरान हालत बिगड़ गई और डॉक्टरों की टीम मरीज को बचाने में नाकाम रही। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
गुस्साए परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों ने लापरवाही बरती और समय पर सही उपचार नहीं दिया। घटना के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और स्थिति को नियंत्रित किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। आम लोगों ने भी सवाल उठाया है कि जब शहर के बड़े निजी अस्पतालों में इस तरह की लापरवाही होगी, तो आम मरीज कहाँ सुरक्षित रह पाएँगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here