वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा व बहाली के लिए दुआ, मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की अपील – वक्फ बचाओ अभियान तेज

0
31

लखनऊ। वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा और बहाली को लेकर अब ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने बड़ा कदम उठाया है। बोर्ड ने मुसलमानों से अपील की है कि जुमे की नमाज के दौरान वक्फ संपत्तियों की हिफाजत और बहाली के लिए विशेष दुआ करें।
यह अपील वक्फ बचाओ अभियान के तहत की गई है। जानकारी के मुताबिक, अभियान का दूसरा चरण 30 नवंबर तक चलेगा। इस दौरान कई प्रदर्शन और विरोध सभाएँ आयोजित होंगी।
11 अक्टूबर को जंतर-मंतर और विधान भवनों के बाहर प्रदर्शन किया जाएगा।
16 नवंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में विशाल विरोध सभा होगी।
बोर्ड के पदाधिकारियों का कहना है कि वक्फ संपत्तियाँ मुस्लिम समाज की अमानत हैं और इन पर लगातार अतिक्रमण और अवैध कब्ज़े हो रहे हैं। इन्हें बचाने के लिए देशव्यापी जागरूकता अभियान ज़रूरी है।
राजनीतिक और सामाजिक हलकों में इस अभियान पर कड़ी नज़र है क्योंकि इसका असर आने वाले समय की सामाजिक और राजनीतिक परिस्थितियों पर भी पड़ सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here