सऊदी एयरलाइंस ने बढ़ाया किराया वापस लिया, उमरा यात्रियों को मिली राहत

0
24

लखनऊ। राजधानी समेत पूरे उत्तर प्रदेश के हजारों उमरा यात्रियों और टूर ऑपरेटर्स के लिए बड़ी राहत की खबर आई है। सऊदी एयरलाइंस ने अपने टिकट किराए में हाल ही में की गई भारी बढ़ोतरी को वापस लेने का फैसला किया है।
जानकारी के मुताबिक, एयरलाइंस ने उमरा यात्रियों के लिए किराया 52,200 रुपये से बढ़ाकर 59,000 रुपये कर दिया था। यानी यात्रियों को लगभग 7,000 रुपये अतिरिक्त चुकाने पड़ रहे थे। इस फैसले का उमरा टूर ऑपरेटर्स और यात्रियों ने जोरदार विरोध किया। बढ़े किराए के कारण आम जनता और खासतौर पर मध्यवर्गीय परिवारों पर आर्थिक बोझ पड़ रहा था।
लगातार आपत्तियों और मांगों के बाद आखिरकार सऊदी एयरलाइंस को अपना निर्णय बदलना पड़ा। अब एयरलाइंस ने किराए में की गई बढ़ोतरी वापस ले ली है और पुराने किराए को ही लागू करने का आश्वासन दिया है।
उत्तर प्रदेश के कई टूर ऑपरेटर्स ने इस फैसले का स्वागत किया है। उनका कहना है कि उमरा के लिए हर साल हजारों लोग जाते हैं और टिकट का खर्च पहले से ही यात्रा का सबसे बड़ा हिस्सा होता है। ऐसे में किराए में अचानक की गई इतनी बड़ी वृद्धि लोगों के लिए परेशानी का कारण थी।
एक टूर ऑपरेटर ने बताया – “यह निर्णय वाकई राहत देने वाला है। पहले से ही महंगाई की मार झेल रहे आम मुसाफिरों पर अचानक 7,000 रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ना बेहद कठिन था।”
सऊदी एयरलाइंस के इस कदम से अब उमरा यात्रा करने वालों का बोझ कम होगा और ट्रेवल एजेंसियों का कामकाज भी सुचारू रूप से चल सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here