लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव शशि प्रकाश गोयल बीते एक महीने से छुट्टी पर चल रहे हैं। इसी बीच योगी सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए उन्हें सभी पदों से अवमुक्त कर दिया है। गोयल के पास रहे सभी विभागों की जिम्मेदारी कृषि उत्पादन आयुक्त दीपक कुमार को सौंप दी गई है। हालांकि, सूत्रों के अनुसार एसपी गोयल शारदीय नवरात्र के पहले दिन यानी 22 सितंबर से दफ्तर ज्वाइन कर सकते हैं और केवल मुख्य सचिव पद पर बने रहेंगे।
जानकारी के अनुसार, एसपी गोयल की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद 16 अगस्त को उन्हें सीने में दर्द की शिकायत हुई थी, जिसके चलते 17 अगस्त को इलाज के लिए दिल्ली ले जाया गया। वहीं उनकी हार्ट सर्जरी सफल रही, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी थी। फिलहाल वह लखनऊ लौट आए हैं और स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। बताया जा रहा है कि वह कुछ दिन पहले ही दिल्ली से वापस आए हैं और सुबह की जॉगिंग के लिए लखनऊ के बड़े पार्क में भी देखे गए हैं।
इसी बीच गुरुवार को जारी तबादला सूची में 14 आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण हुआ, जिसमें सबसे बड़ा नाम मुख्य सचिव एसपी गोयल का रहा। लिस्ट के मुताबिक गोयल को अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त, अध्यक्ष पिकप, मुख्य कार्यपालक अधिकारी यूपीडा, मुख्य कार्यपालक अधिकारी उपशा, अपर मुख्य सचिव समन्वय विभाग और परियोजना निदेशक यूपीडा जैसे अहम पदों से अवमुक्त कर दिया गया।
अब ये सभी जिम्मेदारियां दीपक कुमार को सौंप दी गई हैं। उन्हें अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त, अध्यक्ष पिकप, मुख्य कार्यपालक अधिकारी यूपीडा, अपर मुख्य सचिव नागरिक उड्डयन एवं समन्वय विभाग और परियोजना निदेशक यूपीडा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
इस बड़े बदलाव के बाद नौकरशाही गलियारों में कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। हालांकि, सूत्रों का कहना है कि यह निर्णय मुख्य सचिव एसपी गोयल के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है और जल्द ही उनके लौटने की संभावना है।