दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग के बाद गैंग का बदला, रोहित गोदारा के नाम से वायरल हुई धमकी पोस्ट

0
17

ग्रेटर नोएडा। बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर हुई फायरिंग के बाद नोएडा एसटीएफ, दिल्ली पुलिस और हरियाणा पुलिस ने गाजियाबाद में दो बदमाशों का एनकाउंटर किया था। इस कार्रवाई के बाद अब चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। गैंग के कुछ बदमाशों ने बदला लेने के लिए रोहित गोदारा के नाम से चेतावनी भरी पोस्ट वायरल की है। इसके बाद नोएडा पुलिस सक्रिय हो गई है। सूत्रों के अनुसार रोहित गोदारा–गोल्डी बराड़ गैंग में 300 से अधिक गुर्गे एक्टिव हैं जिनकी उम्र 18 से 25 साल के बीच है। बताया जा रहा है कि यह गैंग दिल्ली, गुड़गांव, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में फैला हुआ है और पश्चिमी यूपी में अपना वर्चस्व कायम करना चाहता है। गैंग के बदमाशों ने दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग धर्मगुरुओं पर टिप्पणी करने की वजह से की थी। अब इस गैंग से जुड़े रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें दोनों आरोपियों की मौत पर शोक जताया गया है और एनकाउंटर करने वालों से बदला लेने की बात कही गई है। पोस्ट में लिखा है – “एक मुंह से तो तुम सनातन सनातन चिल्लाते हो और जो सनातन के लिए लड़ाई लड़े उसको मार दिया जाता है। यह इंसाफ नहीं है। यह एनकाउंटर नहीं सनातन की हार हुई है। धर्म के लिए लड़ने वालों को मार दिया जाता है।” इस पोस्ट के बाद पुलिस के आला अधिकारी अलर्ट हो गए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस पोस्ट के बाद एसटीएफ नोएडा यूनिट सक्रिय हो गई है और तमाम सोशल मीडिया अकाउंट की डिटेल खंगाली जा रही है। गैंग से जुड़े 300 से अधिक युवाओं की लिस्ट तैयार की जा रही है और उनकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। साथ ही गैंग का समर्थन करने वालों और इसके स्थानीय लिंक की भी जांच की जा रही है। पुलिस यह भी देख रही है कि कहीं जिले के किसी बदमाश से इनका कनेक्शन तो नहीं है। चूंकि नोएडा में बड़ी संख्या में टीवी और फिल्मी कलाकार रहते हैं, ऐसे में पुलिस इस बात को लेकर भी सतर्क है कि कहीं उन्हें निशाना न बनाया जाए। सूत्रों के अनुसार गैंग के सदस्य फायरिंग में तुर्किये निर्मित जिगाना पिस्टल का इस्तेमाल करते हैं। इसकी खासियत है कि यह आसानी से जाम नहीं होती और एक बार में 15 से 17 राउंड फायर कर सकती है। इतनी खतरनाक और दुर्लभ पिस्टल आसानी से उपलब्ध नहीं होती, जिससे यह साफ है कि गैंग पेशेवर तरीके से हथियारों की सप्लाई और नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here