फर्रुखाबाद। शहर के कादरी गेट थाना क्षेत्र में एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां कुछ अराजक तत्वों द्वारा गौ माता के साथ घिनौनी हरकत किए जाने की सूचना मिली। घटना की जानकारी मिलते ही अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और गाय को सुरक्षित बचाया।
आरोपी मौके से फरार
हिंदू महासभा के पदाधिकारियों की अचानक मौजूदगी से घबराए आरोपी मौके से फरार हो गए। हालांकि, एक पदाधिकारी ने एक आरोपी को पहचान लिया, जिसका नाम तहरीर में “पेट्रोल” बताया गया है। इस संबंध में पुलिस को लिखित शिकायत सौंपी गई है।
जिला अध्यक्ष ने दी तहरीर
अमेठी निवासी सचिन शर्मा, पुत्र बृजेश शर्मा, जो कि अखिल भारत हिंदू महासभा के जिला अध्यक्ष हैं, उन्होंने स्वयं कादरी गेट थाने में जाकर तहरीर दर्ज करवाई। इस दौरान संगठन के अन्य प्रमुख पदाधिकारी जैसे अजय दुबे, अरविंद कुमार, रानू त्रिवेदी भी उनके साथ मौजूद रहे।
क्या कहा पदाधिकारियों ने?
पदाधिकारियों ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि गौ माता के साथ इस प्रकार की अमानवीय और घृणित हरकतें किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। संगठन की मांग है कि आरोपियों के खिलाफ गौ संरक्षण अधिनियम सहित IPC की कठोर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।
कादरी गेट पुलिस ने तहरीर प्राप्त होने की पुष्टि की है और मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी फरार हैं, लेकिन जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है।