राजधानी में बनेंगे 66 इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन, तेज रफ्तार से शुरू होगी प्रक्रिया

0
15

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में अब इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार होने जा रहा है। नगर निगम और परिवहन विभाग की संयुक्त योजना के तहत शहर में 66 इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे।
ये चार्जिंग स्टेशन रेलवे स्टेशन, बस अड्डों, नगर निगम की पार्किंग और ट्रांसपोर्ट नगर समेत अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर बनाए जाएंगे। इसके लिए 15 बिंदुओं पर सर्वे चल रहा है। टीम ने ट्रांसपोर्ट नगर में चार्जिंग स्टेशन के लिए संभावित स्थानों का निरीक्षण भी किया।
अधिकारियों ने बताया कि पार्किंग की उपलब्धता, जलभराव की समस्या, और हाईवे से कनेक्टिविटी जैसे पहलुओं पर खास ध्यान दिया जा रहा है। हाईवे से जुड़ी कनेक्टिविटी पर जोर दिया जाएगा ताकि लंबी दूरी के यात्री भी आसानी से इसका लाभ उठा सकें।
जैसे ही सर्वे रिपोर्ट पूरी होगी, स्थापना की प्रक्रिया तेज कर दी जाएगी। उम्मीद जताई जा रही है कि अगले कुछ महीनों में लखनऊ ई-व्हीकल चार्जिंग नेटवर्क से लैस हो जाएगा। इससे ई-वाहन उपयोगकर्ताओं को बड़ी राहत मिलेगी और लोगों को इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल के लिए प्रोत्साहन भी मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here