लखनऊ – लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने राजधानी में अवैध कब्जों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की। अमर शहीद पथ, ग्राम मलेशेमऊ स्थित सेक्टर-6 क्षेत्र में एलडीए की संयुक्त टीम ने अभियान चलाया। इस दौरान करीब 10,500 वर्गमीटर अर्जित भूमि को कब्जामुक्त कराया गया।
जमीन की अनुमानित कीमत 150 करोड़ रुपये बताई जा रही है। एलडीए उपाध्यक्ष के आदेश पर चली इस कार्रवाई में टीम ने डेढ़ दर्जन अवैध निर्माण ढहा दिए। कार्रवाई के दौरान कब्जेदारों ने विरोध किया लेकिन प्रशासन की सख्ती के आगे किसी की एक न चली।
एसडीएम, तहसीलदार और एलडीए अधिकारी पूरे बल-बल के साथ मौके पर मौजूद रहे। इस अभियान से अवैध कब्जा करने वालों में हड़कंप मच गया है।