29 C
Lucknow
Monday, September 22, 2025

TET अनिवार्यता पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के खिलाफ शिक्षकों का आक्रोश

Must read

प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंप पुनर्विचार याचिका की मांग

फर्रुखाबाद: पूर्व में नियुक्त शिक्षकों को TET परीक्षा पास करने की अनिवार्यता संबंधी सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर पुनर्विचार की मांग को लेकर सीनियर शिक्षक (Teachers) संघ ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।

जिलाधिकारी कार्यालय में संगठन के जिला अध्यक्ष सर्वेश कुमार त्रिवेदी के नेतृत्व में यह ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान जिला महामंत्री देवेश यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतोष कुमार, उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम वर्मा, मोहित मिश्रा सहित लगभग एक सैकड़ा शिक्षक मौजूद रहे।

भेजे गए ज्ञापन में कहा गया कि 2011 से पहले नियुक्त हुए अध्यापकों ने उस समय की निर्धारित योग्यताओं को पूरा कर नौकरी पाई थी। अब सुप्रीम कोर्ट के हालिया आदेश के अनुसार जिनकी सेवा पांच वर्ष से अधिक शेष है, उन्हें टीईटी परीक्षा पास करना अनिवार्य किया गया है। शिक्षकों का कहना है कि यह आदेश उचित नहीं है और इससे लाखों शिक्षकों के भविष्य पर संकट मंडरा रहा है।

ज्ञापन में चेतावनी दी गई कि इस आदेश से बड़ी संख्या में शिक्षकों को अनिवार्य रूप से रिटायर होना पड़ सकता है, जिससे उनके परिवार का भरण-पोषण भी प्रभावित होगा। संगठन ने मांग की है कि इस आदेश पर पुनर्विचार के लिए याचिका दायर की जाए ताकि शिक्षकों का भविष्य सुरक्षित रह सके।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article