लोहिया अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित | नेता व स्थानीय लोग पहुंचे सांत्वना देने
फर्रुखाबाद: थाना क्षेत्र के कस्बा में बीती रात एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां सर्पदंश (snakebite) से एक 17 वर्षीय छात्र की मौत हो गई। मृतक छात्र की पहचान कृषक, पुत्र धर्मवीर के रूप में हुई है। यह घटना उस समय हुई जब कृषक घर के अंदर ज़मीन पर लेटा हुआ था और अचानक एक नाग ने उसे डंस लिया।
जैसे ही परिजनों को घटना की जानकारी हुई, घर में कोहराम मच गया। परिजन तत्काल कृषक को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचे, लेकिन चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया। दुर्भाग्यवश, लोहिया अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया।
मृतक कृषक अपने चार भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर था। उसकी माँ नीलम अपने इकलौते बेटे की मौत की खबर सुनकर बेसुध हो गईं। परिवार के अन्य सदस्यों का भी रो-रोकर बुरा हाल है।
घटना के बाद मौके पर पहुंचे बिजली विभाग के कर्मचारी शेरा सिंह ने सूझबूझ दिखाते हुए सांप को पकड़ा और सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ दिया। ग्रामीणों ने शेरा सिंह के इस कार्य की सराहना की।