33 C
Lucknow
Tuesday, September 23, 2025

सड़क के गड्ढों में गिट्टी डालकर भूल गए जिम्मेदार, राहगीर हो रहे परेशान

Must read

कायमगंज/फर्रुखाबाद: लोक निर्माण विभाग (Public Works Department) राहगीरों की समस्याओं के प्रति कितना संवेदनशील है,इसका अंदाजा सड़क (road) पर बिछाकर छोड़ी गई गिट्टियों को देखकर लगाया जा सकता है।निर्माण कार्य में बरती जा रही लापरवाही का खामियाजा नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है। नगर कायमगंज से होकर लालबाग,मऊ रशीदाबाद,कटरा रहमत खा,अताईपुर,शमशाबाद, कलाखेल सड़क मुख्य मार्ग है। यह कई गांवों को जोड़ती है।निर्माण के लिए ठेकेदार ने गिट्टियों को बिछाकर छोड़ दिया है।इससे मार्ग से होकर आने-जाने वालों को काफी दिक्कत हो रही हैं।

कायमगंज अताईपुर मार्ग सड़क पर गड्ढों में गिट्टी डालकर कर छोड़ दी गई है।सड़क से गुजरते समय विद्यालय के बच्चों को काफी दिक्कत हो रही है।और कई गांवों से बाजार करने भी लोग इस रोड से ही आते जाते है।जिसके चलते ई रिक्शा चालक भी सवारियों के साथ कई बार दुर्घटनाओ का शिकार हो चुके है।मोटर वाहनों से आने जाने वाले भी इन गिट्टियों से फिसल कर गिरते हुए देखे जा चुके है।

विभाग को जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा कराना चाहिए।

राहगीर राजकुमार ने कहा कि सड़क पर गिरी गिट्टी से सुरक्षित चलना मुश्किल हो गया है।ठेकेदार के द्वारा रोड पर जगह जगह गिट्टी के ढेर लगा रखे है।वाहनों के आते-जाते समय उड़ती धूल से लोगों को भारी परेशानी हो रही है।मोटर साईकिल व कार के टायर से निकलते गिट्टी से हो सकता है बड़ा हादसा।

राहगीर जेहान अहमद खान ने बताया यह रोड मैंन बाजार को जोड़ता है।फिर भी प्रशासन का इस ओर ध्यान नहीं है।स्कूल से आने जाने वाले स्कूली बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।कई बार साईकिल व मोटर साईकिल सवार लोग इस गिट्टी पर कई बार फिसल कर गिर चुके है। अगर ठेकेदार द्वारा गिट्टी डाली भी गई थी।तो उस पर बालू या कुछ और डाल दिया जाए तो हो सकता है।राहगीरों को कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article