फर्रुखाबाद: आपदा प्रबंधन (disaster management) टीम ने रामानंद बालिका इंटर कॉलेज (Ramanand Girls Inter College) में कार्यक्रम का आयोजन करके आपदा से निपटने के बारे में बच्चों को अवगत कराया। इस दौरान बच्चों को आपदा से संबंधित सावधानियां को बताया गया जिसमें सी पी आर, सर्प दंश, व चोट वाले व्यक्ति को कैसे अस्पताल तक ले जाना है के बारे में बताया गया इसके साथ ही पानी में डूबते हुए व्यक्ति को इस तरीके से बचाना है उसके भी टिप्स दिए गए।
इन सभी का प्रदर्शन क्रीम के वॉलिंटियर्स द्वारा किया गया। बच्चों को समझाया गया कि किसी भी स्थिति में घबराने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि घबराने से स्थितियां बिगड़ती हैं सुधरता नहीं है इसलिए हिम्मत से किसी व्यापारी के समय काम लेना चाहिए।
टीम में एस आई आनंद कुमार, राजीव गौड़, सुनील कुमार, सतीश कुमार, मीनाक्षी,रीमा, शामिल रहे। विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती रीता दुबे, नीना कठेरिया सुनीता दुबे,,दीपावली कुमार, लबली, आदि सहित बड़ी संख्या में बालिकाएं मौजूद रहीं।