28 C
Lucknow
Monday, September 22, 2025

दिव्यांग शिविर के उद्घाटन में बोले डी एम: नर सेवा नारायण सेवा के समान

Must read

एस पी ने दिव्यांग जनों को वितरित किए सहायता उपकरण,

फर्रुखाबाद: एस एन साध ट्रस्ट के नियमित लगने वाले विकलांग सहायता शिविर (disabled camp) का गुरुवार को फैंसी हाउस में शुभारंभ जिला अधिकारी (DM) आशुतोष कुमार द्विवेदी बा एसपी आरती सिंह ने किया। इस बार यह सिविल वीर सैनिकों के शौर्य को समर्पित करके लगाया गया है।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि मानव सेवा कोई ईश्वर पूजा का दर्जा दिया जाता है उसे पर भी यदि कोई मजबूरन की सहायता करता है उससे बड़ा पुण्य कोई नहीं है एस एन साध ट्रस्ट और समाजसेवी चिकित्सक डा. रजनी सरीन बराबर सेवा कार्यों में लगे हुए हैं यह बड़ी बात है। उन्होंने अन्य लोगों से भी प्रेरणा लेकर इस प्रकार के कार्य करने का आह्वान किया। एसपी भाटिया ने इस मौके पर दिव्यांग जनों को सहायक उपकरण वितरित किए। एसपी ने कहा कि इस प्रकार के मानव सेवा के कार्य में भाग लेकर मैं स्वयं को धन्य समझ रही हूं उन्होंने कहा कि बहुत ही पुनीत कार्य है।

शिविर की संयोजक समाजसेवी चिकित्सक डॉक्टर रजनी सरीन ने अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य ट्रस्टी राकेश साध व चमकेश साध ने अतिथियों को सम्मानित किया। सुबह 9:00 बजे से दिव्यांगों के रजिस्ट्रेशन शुरू हुए दोपहर में अतिथियों के आने पर माहौल उत्साह से भर गया। के दौरान चिकित्सक मौजूद रहे जिन्होंने दिव्यांग जनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और उन्हें दवायें वितरित कीं। बता दे की पिछले कई वर्षों से ऐसे स्वर्गीय सहदेव नारायण साध कि की स्मृति में लगाया जाता है।

हजारों की तादाद में दिव्यांगजन जिससे लाभान्वित हो चुके हैं। शिविर में दिव्यांगों के पुराने हो चुके उपकरणों को बदला भी जाता है। इसके अलावा नए उपकरणों में बैसाखी ,कैलीपर, कृत्रिम हाथ ,कृत्रिम पैर जयपुर फूट की सहायता से वितरित किये जाते हैं। इस मौके पर डॉक्टर सुबोध वर्मा डॉक्टर शिखर सक्सेना, रोहित, उदय बाथम, अमर साध, छोटू, उपस्थित रहे। शिविर 19 व 20 सितंबर को भी लगेगा। राकेश साध ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article