लखनऊ, जानकीपुरम (तिवारी चौराहा), देर रात अंग्रेज़ी शराब की एक दुकान पर बड़े पैमाने पर चोरी की वारदात हुई। चोरों ने शटर तोड़कर दुकान में रखी लाखों की शराब और नकदी चोरी कर ली। दुकान मुआवजे व व्यवसाय की भारी आर्थिक हानि का शिकार हुई।
खबर यह भी है कि चोरी की तहरीर दिए जाने के 24 घंटे के बाद भी चौकी प्रभारी ने मुक़दमा दर्ज नहीं किया था, जिससे पुलिस की रात्री गश्ती और स्थानीय सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हुए हैं। जिले की पुलिस ने जांच शुरू की है, पर समय पर एफआईआर न दर्ज होना और गश्त के बावजूद घटना का होना स्थानीय लोगों में नाराज़गी का कारण बना है।
पुलिस फोरेंसिक टीम और अपराध शाखा की प्रारंभिक टीमें मौके पर जुटी हैं; सीसीटीवी फुटेज और आसपास के दुकानदारों-गवाहों के बयानों से सुराग जुटाए जा रहे हैं। व्यापारी प्रतिनिधि और स्थानीय नागरिक न्याय की मांग कर रहे हैं — प्रशासन से शीघ्र और पारदर्शी कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है।