MLA जाहिद बेग के मुक़दमे से जुड़ी हाई-कोर्ट सुनवाई — अगली तारीख 19 सितंबर

0
22

प्रयागराज (इलाहाबाद हाईकोर्ट), भदोही के विधायक जाहिद बेग और उनकी पत्नी सीमा बेग से जुड़ा मामला उच्च न्यायालय में विचाराधीन है। सीमा बेग की याचिका पर सुनवाई हुई जिसमें उन्होंने ट्रायल कोर्ट में चल रही पूरी कार्रवाई रद्द करने की मांग की है। कोर्ट ने इस मामले की फाइनल-हियरिंग के लिए 19 सितंबर, 2025 की तारीख नियत की है।
इस मामले की गूंज तब उठी थी जब 9 सितंबर 2024 को MLA के निवास पर एक नौकरानी मृत पाई गई थी और उसी परिसर से दूसरी नाबालिग नौकरानी बरामद हुई थी; इस सिलसिले में भदोही कोतवाली में FIR दर्ज की गई थी। हाईकोर्ट में दाखिल याचिका में आरोपों, प्रक्रियागत न्याय और सबूतों की वैधता पर प्रश्न उठाए गए हैं।
19 सितंबर को उच्च न्यायालय पर सुनवाई में अदालत दोनों पक्षों के तर्क सुना कर आगे का निर्देश देगी — यदि कोर्ट ने याचिका को स्वीकार कर लिया तो ट्रायल कोर्ट की कार्रवाई प्रभावित होगी; अन्यथा मामले की नियमित सुनवाई ट्रायल कोर्ट में जारी रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here