लखनऊ पुलिस और आबकारी विभाग ने बुधवार को संयुक्त अभियान चलाकर शराब तस्करी के बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया। गोसाईगंज थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक गाड़ी से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की।
पकड़े गए तस्करों की पहचान मोहनलाल और कृष्ण कुमार के रूप में हुई है। दोनों आरोपी हरियाणा से अवैध शराब की खेप लेकर बिहार जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि यह गिरोह लंबे समय से शराब की सप्लाई करता रहा है और बिहार में इसकी डिमांड के चलते बड़े पैमाने पर तस्करी की जा रही थी।
आबकारी विभाग ने बताया कि पकड़ी गई शराब की कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है। दोनों आरोपियों पर आबकारी अधिनियम समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है।