लखनऊ विश्वविद्यालय में बुधवार को बड़ा प्रशासनिक बदलाव हुआ है। प्रोफेसर मुकुल श्रीवास्तव को विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक पॉलिसी एंड रिसर्च (IPPR) का नया निदेशक नियुक्त किया गया है।
प्रो. श्रीवास्तव पत्रकारिता और जनसंचार विभाग से जुड़े रहे हैं और शिक्षा, शोध व नीति निर्माण में उनका बड़ा अनुभव है। उनके निर्देशन में IPPR से समाज व सरकार से जुड़े अहम मुद्दों पर रिसर्च होने की उम्मीद जताई जा रही है।
लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन ने विश्वास जताया है कि प्रो. श्रीवास्तव के नेतृत्व में संस्थान नई ऊँचाइयाँ छुएगा और छात्रों को भी शोध के नए अवसर मिलेंगे।