मेरठ चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब दो छात्र गुटों के बीच मामूली कहासुनी मारपीट में बदल गई। विवाद इतना बढ़ा कि दबंग छात्रों ने अवैध तमंचे से फायरिंग कर दी।
गोलियों की आवाज सुनते ही कैंपस में भगदड़ मच गई। छात्र इधर-उधर भागने लगे और कई लोग घायल भी हुए। पूरी घटना विश्वविद्यालय में लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई।
सूचना मिलते ही दौराला थाना पुलिस मौके पर पहुँची और हालात को काबू में लिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।