लखनऊ: लखनऊ के निगोहां इलाके से एक गांव की 10वीं की दो छात्राएं (Two girl students) बीते मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता (missing) हो गईं। दोनों सुबह अपने घर से स्कूल जाने की बात कहकर निकली थीं, लेकिन नहीं लौटीं। परिजनों ने बताया दोनों गांव की अन्य छात्राओं की साइकिल पर बैठकर स्कूल के लिए निकली थीं लेकिन रास्ते में मदाखेड़ा मंदिर चौराहे के पास दोनों तबीयत खराब होने का हवाला देकर उतर गईं।
परिवार के सदस्यों ने उन्हें कई जगहों पर ढूँढा, लेकिन उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। पुलिस ने बताया कि लापता छात्रों की पहचान मदाखेड़ा निवासी लक्ष्मी के रूप में हुई है और विंध्यवासिनी, छबीले खेड़ा निवासी। दोनों मस्तीपुर के सरकारी हाई स्कूल में पढ़ते हैं।
परिवार के सदस्यों के अनुसार, छात्र स्कूल के बाद घर नहीं लौटे, जिसके बाद उनकी तलाश की गई। निगोहां थाना प्रभारी अनुज तिवारी ने बताया कि परिवार की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और छात्रों की तलाश जारी है।