फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) द्वारा राज्य की अर्थव्यवस्था को 1 ट्रिलियन डॉलर तक पहुँचाने के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश बेड एंड ब्रेकफास्ट (B&B) एवं होमस्टे नीति 2025 लागू की गई है। इसी नीति के प्रचार-प्रसार के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।गोष्ठी के मुख्य अतिथि प्रदेश के पर्यटन (tourism) एवं संस्कृति मंत्री तथा जनपद प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह रहे। कार्यक्रम की शुरुआत क्षेत्रीय पर्यटक अधिकारी श्रीमती दीप्ति वत्स द्वारा नीति की रूपरेखा प्रस्तुत करने से हुई।
इसके बाद नीति पर आधारित एक फिल्म भी प्रदर्शित की गई।मुख्य अतिथि जयवीर सिंह ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार पर्यटन क्षेत्र में बड़े पैमाने पर काम कर रही है। उन्होंने निवेशकों को पर्यटन नीति 2022 के अंतर्गत दी जाने वाली सब्सिडी और अन्य लाभों की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने फर्रुखाबाद के पांचालघाट के विस्तार को नई पर्यटन परियोजनाओं में शामिल करने की स्वीकृति प्रदान की।गोष्ठी में होटल व्यवसायियों, उद्यमियों और विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने नीति के बारे में जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर सांसद मुकेश राजपूत, अमृतपुर विधायक सुशील कुमार शाक्य, भोजपुर विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर , भाजपा जिलाध्यक्ष फतेहचंद वर्मा , जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी , पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह , मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार गौड़ , अपर जिलाधिकारी (रा/वि) अरुण कुमार सिंह , अपर जिलाधिकारी (जे) दिनेश कुमार , उपजिलाधिकारी सदर रंजनिकांत , जिला विकास अधिकारी एस.के. तिवारी सहित अनेक अधिकारी, होटल संचालक और व्यापारी उपस्थित रहे।