मोहम्मदाबाद, फर्रुखाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के 75वें जन्मदिवस पर आयोजित सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम में बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद पर बड़ा बवाल हो गया। सभा में पहुंचे कैबिनेट मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह, सांसद मुकेश राजपूत, विधायक सुशील शाक्य और विधायक नरेंद्र सिंह राठौर की मौजूदगी में सीएमओ अवनीन्द्र कुमार ने ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर सनी मिश्रा को बीच सभा में गाली-गलौज कर दी और नौकरी से निकालने की धमकी दे डाली।
CMO की गालियां सुनकर डॉक्टर सनी मिश्रा की आंखों से आंसू निकल पड़े। यह नजारा देख वहां मौजूद पब्लिक भड़क उठी। मंत्री का काफिला निकलते ही भीड़ ने सीएमओ की गाड़ी रोक ली और घेराव कर “सीएमओ मुर्दाबाद” के नारे लगाए। हालात बिगड़ते देख डॉक्टर सनी मिश्रा के समझाने पर भीड़ पीछे हटी और तब जाकर सीएमओ की गाड़ी निकल पाई।
चाय को लेकर शुरू हुआ विवाद
डॉ. सनी मिश्रा ने बताया कि बीती रात वे कार्यक्रम की तैयारियों में लगे थे। निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने चाय मांगी तो होटल से प्लास्टिक पैक में चाय मंगवाकर सिल्वर फॉइल कप में परोस दी गई। इसी पर नाराज होकर सीएमओ बौखला गए और अगले दिन सभा में मंच पर ही गालियां बकते हुए बोले – “साला चुटिया, मुझे पानी में चाय पिलाता है, तेरी नौकरी खा जाऊंगा।”
सीएमओ से नहीं हो सका संपर्क
घटना की पुष्टि के लिए हमारे संवाददाता ने सीएमओ डा. अवनीन्द्र कुमार से उनके सीयूजी नंबर पर कई बार संपर्क किया, मगर कॉल रिसीव नहीं हुईं।