प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस पर विशेष कार्यक्रम, मरीजों को मिली राहत
मोहम्मदाबाद, फर्रुखाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस पर मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दोपहर करीब 3 बजे प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री (Cabinet Minister) ठाकुर जयवीर सिंह ने अंतर्जनपदीय ड्रग वेयरहाउस (drug warehouse) का फीता काटकर उद्घाटन (inaugurated) किया।
कार्यक्रम में सांसद मुकेश राजपूत, अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य, भोजपुर विधायक नागेंद्र सिंह राठौर, जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव, जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक आरती सिंह और सीएमओ अभिनेंद्र कुमार मौजूद रहे। कैबिनेट मंत्री सहित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने कैंपस में लगे एलोपैथिक, होम्योपैथिक और आयुर्वेदिक चिकित्सकों से बातचीत की। इस दौरान डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव (फिजिशियन), डॉ. मनजीत गंगवार (मानसिक रोग विशेषज्ञ), डॉ. पारुल गंगवार (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ. मिनट भट्ट (नेत्र रोग विशेषज्ञ), डॉ. पुनीत रस्तोगी (चर्म रोग विशेषज्ञ), डॉ. मनोज रथ (ईएनटी विशेषज्ञ) और डॉ. युवराज सिंह (कैंसर विशेषज्ञ) मौजूद रहे। भाजपा जिलाध्यक्ष फतेह सिंह ने शिविर में शुगर की जांच भी कराई।
मंत्री जयवीर सिंह ने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते 11 वर्षों में भारत को मजबूत स्तर पर खड़ा किया है। आज विश्व में भारत की पहचान एक सशक्त राष्ट्र के रूप में हो रही है। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रधानमंत्री की भूमिका ऐतिहासिक रही है। सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें मरीजों को नि:शुल्क दवाइयां और सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
इस मौके पर जनप्रतिनिधियों ने ड्रग वेयरहाउस में आए मरीजों—दीपक (पुत्र राम रईस, निवासी रोहिल्ला), नरगिस (पुत्री इकलुद्दीन, निवासी सिरौली), गायत्री (पुत्री मनोज, निवासी सरैदा), वीरेंद्र (पुत्र बालक राम, निवासी रोहिल्ला) आदि को कपड़े व खाद्य सामग्री वितरित की। प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के अवसर पर बाबा लक्ष्मण दास नीम करोली में सुंदरकांड का आयोजन हुआ। यहां 75 कन्याओं को भोज कराया गया और कैबिनेट मंत्री ने दक्षिणा भेंट की।
इस बीच कार्यक्रम में अव्यवस्था भी देखने को मिली। अज्ञात चोरों ने भाजपा नेता ज्ञानेंद्र सिंह उर्फ छोटे (निवासी फर्रुखाबाद) का मोबाइल और भाजपा नेता वरुण राजावत (निवासी नवादा) के 5 हजार रुपये चोरी कर लिए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है और आरोपितों की तलाश की जा रही है।