फर्रुखाबाद: मसेनी स्थित कुसुम बैकेट हाल में अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू रक्षा मंच (International Hindu Defence Forum) की महिला मोर्चा टीम (Mahila Morcha Team) की घोषणा जिलाध्यक्ष डा० निधि मिश्रा ने की। मुख्य अतिथि के के रूप मे पहुंची जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव , कानपुर बुंदेलखंड की क्षेत्रीय अध्यक्ष पुष्पा तिवारी को मौजूद रहीं।महिला राष्ट्रीय सचिव बविता पाठक, प्रीति तिवारी, अर्चना द्विवेदी ने नवगठित महिला टीम को बधाई दी।
इस दौरान बबिता पाठक ने कहा की नारी शक्ति आज संगठित होकर आगे बढ़ रही है, मोनिका यादव ने नारी शक्ति के लिए हमेशा तात्पर्य रहने के लिए कहा उन्होने कहा की महिलाए लगातार तरक्की कर रही है, इस दौरान आचार्या विवेकानंद प्रीति तिवारी, अर्चना द्विवेदी, रामवीर चौहान, अनिल तिवारी, मीरा सिंह, रागिनी त्रिवेदी, आलोक, हर्षित मिश्रा, गौरव सक्सेना, विकास गुप्ता, दिव्यांशु गुप्ता आदि प्रमुख रूप से रहे।कार्यक्रम का संचालन शिवम दुबे ने किया।