शमशाबाद: थाना क्षेत्र के ग्राम सुल्तानगंज बरेटा (Village Sultanganj Bareta) निवासी एक वृद्ध पिता ने अपने ही पुत्र और पुत्रवधू पर गंभीर आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित अवध किशोर पुत्र पुत्तू लाल ने शमशाबाद थाना पहुंचकर एक लिखित तहरीर (complaint) दी है, जिसमें उन्होंने अपने बड़े पुत्र विनोद कुमार और उसकी पत्नी किरण पर धोखाधड़ी, गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के गंभीर आरोप लगाए हैं।
पीड़ित अवध किशोर के अनुसार, उनके छोटे पुत्र सतीश चंद्र की कुछ समय पूर्व एक दुर्घटना में मौत हो गई थी, जिसके मुआवजे के रूप में आई रकम उनके (अवध किशोर के) बैंक खाते में जमा हुई थी। चूंकि खाते में बड़े पुत्र विनोद का मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड था, इसलिए उसने धोखे से एटीएम बनवाकर ₹3,30,000 की रकम निकाल ली।
जब इस बारे में अवध किशोर ने पूछताछ की तो विनोद आगबबूला हो गया और गाली-गलौज व धमकी देने लगा। पीड़ित ने अपने शिकायती पत्र में यह भी उल्लेख किया कि उनका मंझला पुत्र ओमेंद्र और उनकी पत्नी दोनों ही विकलांग हैं। बावजूद इसके, आरोपी विनोद न केवल उनके हिस्से की रकम हड़पना चाहता है, बल्कि अब मकान पर जबरन कब्जा करने का प्रयास कर रहा है।
16 सितंबर की रात, विनोद और उसकी पत्नी किरण ने पीड़ित से मारपीट की, गाली-गलौज की और घर से बाहर निकालने की कोशिश की। जब पीड़ित व उनकी पत्नी ने विरोध किया, तो उनके साथ भी मारपीट की गई। पीड़ित अवध किशोर का आरोप है कि आरोपी पुत्र ने उन्हें धमकी दी कि अगर घर नहीं छोड़ा, तो गंभीर अंजाम भुगतने पड़ेंगे।
उन्होंने थाने में दर्ज कराई तहरीर में साफ कहा है कि उन्हें और उनके परिवार को जान का खतरा है, और पुलिस से जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है। शमशाबाद थाना पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय ग्रामीण भी घटना से स्तब्ध है।