34 C
Lucknow
Monday, September 22, 2025

जिला पंचायत सदस्य के पुत्र के ई-रिक्शा से चोरों ने चुराईं ₹40,000 की बैटरियां, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

Must read

शमशाबाद, फर्रुखाबाद: शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम बेला सराय गजा में मंगलवार की रात चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। अज्ञात चोरों ने जिला पंचायत सदस्य (district panchayat member) नेकसे लाल के पुत्र अमित कुमार के ई-रिक्शा (e-rickshaw) से चार कीमती बैटरियां चुरा लीं। इस घटना के बाद से पूरे गांव में दहशत का माहौल है, वहीं ग्रामीणों ने पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी के अनुसार, अमित कुमार ने अपना ई-रिक्शा शाम के समय अपने पड़ोसी ग्रामीण देवेंद्र के घर के बाहर बरामदे में खड़ा किया था। रात के समय अज्ञात चोरों ने ई-रिक्शा का लॉक तोड़कर उसकी चार बैटरियां चोरी कर लीं। सुबह जब ई-रिक्शा चालक एक ग्रामीण की मूली मंडी पहुँचाने के लिए ई-रिक्शा लेने आया, तो उसने देखा कि लॉक टूटा हुआ है और बैटरियां गायब हैं। यह नज़ारा देख उसके होश उड़ गए।

घबराए चालक ने तुरंत घटना की सूचना परिजनों को दी, जिसके बाद देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। पीड़ित के अनुसार चोरी गई बैटरियों की कीमत लगभग ₹40,000 है। अमित कुमार ने बताया कि चोरी की सूचना पुलिस को दे दी गई है और जल्द ही अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर भी दी जाएगी। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और जांच शुरू कर दी है।

बता दें कि हाल के दिनों में शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में अज्ञात चोरों का आतंक बढ़ गया है। ग्रामीणों का कहना है कि चोर रात में दरवाजों की कुंडी खटखटाकर आहट लेते हैं, जिससे लोग रात्रि जागरण को मजबूर हो गए हैं। लगातार बढ़ती चोरी की वारदातों ने ग्रामीणों की नींद उड़ा दी है। स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ाई जाए और चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए सख्त कार्रवाई की जाए।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article