लखनऊ: लखनऊ के मवैया (Mawaiya) इलाके में बिजली विभाग की टीम (Electricity department team) पर हमला और मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। आरोप है कि पूर्व पार्षद के घर में बिजली विभाग की टीम जबरन घुसी और पैसों की मांग करने लगी।
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि विभागीय कर्मचारी घर के अंदर घुसकर अभद्रता करने लगे। इसी दौरान वहां मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया जो तेजी से वायरल हो रहा है।
इस पूरे मामले ने लोगों में आक्रोश फैला दिया है। ग्रामीणों ने विभागीय टीम पर गंभीर आरोप लगाए और कार्रवाई की मांग की। वहीं, विभागीय अधिकारियों का कहना है कि टीम नियमित जांच के लिए गई थी, लेकिन इस बीच विवाद हो गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और वीडियो की सत्यता की पड़ताल की जा रही है।