लखनऊ: लखनऊ एयरपोर्ट पर उस समय हड़कंप मच गया जब इंडिगो की एक फ्लाइट (IndiGo flight) में यात्री को टॉयलेट में सिगरेट पीते (smoking cigarette) हुए पकड़ लिया गया। सुरक्षा नियमों की यह बड़ी लापरवाही थी, क्योंकि विमान में धूम्रपान पूरी तरह प्रतिबंधित है।
सूत्रों के अनुसार, फ्लाइट स्टाफ को टॉयलेट से धुएं की गंध आई। जब दरवाजा खुलवाया गया तो एक युवक सिगरेट पीते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया। तुरंत उसकी सिगरेट बुझवाई गई और क्रू ने मामले की जानकारी एयरपोर्ट सुरक्षा एजेंसियों को दी।
फ्लाइट के लखनऊ पहुंचते ही उस यात्री को एयरपोर्ट सुरक्षा दल ने हिरासत में लिया और आगे की कार्रवाई के लिए सरोजिनी नगर पुलिस को सौंप दिया। इस घटना के बाद एयरलाइन ने दोबारा स्पष्ट किया कि उड़ान के दौरान धूम्रपान कानूनन अपराध है और पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।