28 C
Lucknow
Monday, September 22, 2025

अनुपम दुबे के गैंग ने यूथ इंडिया के प्रधान संपादक को धमकाया, फिर कलम ने किया काले कारनामों का भंडाफोड़

Must read

– प्रधान संपादक शरद कटियार की तहरीर पर कादरीगेट पुलिस ने दर्ज किया केस
– रच्चू ठाकुर समेत आधा दर्जन नामजद एक दर्जन अज्ञात फसे

फर्रुखाबाद: जिले में माफिया Anupam Dubey की दबंगई अब पत्रकारों पर भी हावी करने की कोशिश कर रही है, लेकिन इस बार कलम ने खामोशी से जवाब नहीं दिया। दैनिक यूथ इंडिया के प्रधान संपादक (editor-in-chief of Youth India) शरद कटियार ने थाना कादरीगेट में तहरीर देकर माफिया अनुपम दुबे और उसके गुर्गों के काले कारनामों का भंडाफोड़ किया है।

शरद कटियार ने खुलासा किया कि अनुपम दुबे के खिलाफ लगातार हो रहे खुलासों से बौखलाए उसके गुर्गे सोशल मीडिया और अदालत के जरिये उन्हें फंसाने और डराने की कोशिश कर रहे हैं। आरोप है कि फेसबुक-व्हाट्सएप ग्रुपों पर अभद्र टिप्पणियां कर उन्हें गंभीर नतीजे भुगतने की धमकियां दी जा रही हैं। इतना ही नहीं, फतेहगढ़ की अदालत में झूठे मुकदमे दर्ज कराने की साजिश भी रची जा रही है।

तहरीर में प्रफुल्ल शुक्ला, सचिन शुक्ला, अमन दुबे, सुनील कुमार, अनूप उर्फ रच्चू ठाकुर समेत पांच नामजद और दर्जनभर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। आरोप है कि यह पूरा गैंग जिले में भय और आतंक का माहौल बनाने की कोशिश कर रहा है।

पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए नामजद आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और सोशल मीडिया पर सक्रिय अराजक तत्वों की निगरानी शुरू कर दी है। अधिकारियों का साफ कहना है कि जिले में माफिया की दबंगई किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

पत्रकार समाज ने इस घटना पर कड़ा आक्रोश जताया है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं, प्रधान संपादक शरद कटियार ने दो टूक कहा— “मैं डरने वाला नहीं हूं। माफिया और गुंडों की दबंगई के खिलाफ मेरी कलम लगातार लिखती रहेगी। चाहे कितनी भी धमकियां मिलें, पत्रकारिता की जिम्मेदारी से पीछे हटना नामुमकिन है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article