लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को प्रशासनिक स्तर पर बड़ा बदलाव करते हुए 10 वरिष्ठ महिला आईएएस अफसरों (IAS officers) का तबादला (transferred) कर दिया। शासन ने इन अफसरों को विभिन्न अहम पदों पर नई जिम्मेदारियां सौंपी हैं। माना जा रहा है कि यह फेरबदल प्रशासनिक कार्यों को गति देने और विभागीय कामकाज को और बेहतर करने के उद्देश्य से किया गया है।
तबादले में शामिल प्रमुख नाम और नई जिम्मेदारियां:
आईएएस सौम्या अग्रवाल – मंडलायुक्त प्रयागराज
आईएएस अनामिका सिंह – कमिश्नर बरेली
आईएएस किंजल सिंह – परिवहन आयुक्त उत्तर प्रदेश
आईएएस मनीषा त्रिघाटिया – सचिव, महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार
आईएएस चैत्रा वी – महानिदेशक, आयुष
आईएएस बी. चन्द्रकला – सचिव, वन एवं पर्यावरण जलवायु परिवर्तन
आईएएस कंचन वर्मा – आयुक्त एवं सचिव, राजस्व परिषद
आईएएस मोनिका रानी – प्रभारी महानिदेशक, स्कूल शिक्षा
आईएएस रोशन जैकब – सचिव, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन
आईएएस अपर्णा यू – महानिदेशक, चिकित्सा शिक्षा (अतिरिक्त प्रभार)
इन तबादलों को सरकार का एक बड़ा कदम माना जा रहा है। खासकर महिला अफसरों को इतने अहम पदों पर एक साथ जिम्मेदारी देना, प्रशासन में महिला नेतृत्व की भूमिका को और मजबूत करेगा। प्रयागराज, बरेली और राजस्व परिषद जैसे बड़े पदों पर महिला अफसरों की तैनाती से सरकार का संदेश साफ है कि वह महिलाओं को शीर्ष प्रशासनिक जिम्मेदारी सौंपने में पीछे नहीं है।
महिला कल्याण, बाल विकास, शिक्षा और चिकित्सा शिक्षा जैसे विभाग सीधे जनता से जुड़े हैं। ऐसे में इन पदों पर महिलाओं की नियुक्ति से योजनाओं और कार्यक्रमों के बेहतर क्रियान्वयन की उम्मीद है। वहीं परिवहन, पर्यावरण और आयुष विभाग में नई ऊर्जा और सुधार की संभावना जताई जा रही है।