कुपोषित बच्चों की माताओं को दिए गए उपहार, मंत्री के हाथों मिला संबल

0
57

फर्रुखाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव पर डॉ. राममनोहर लोहिया संयुक्त चिकित्सालय में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में कुपोषित बच्चों और उनकी माताओं को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मौजूद प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह ने स्वयं बच्चों और उनकी माताओं को मंच पर बुलाकर उनके हाथों में उपहार थमाए और उनका हौसला बढ़ाया।
शिविर में करीब एक दर्जन कुपोषित बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिनमें से कई को पोषण किट और दवाइयाँ भी उपलब्ध कराई गईं। चिकित्सकों ने माताओं को बच्चों की देखभाल, पौष्टिक आहार और साफ-सफाई के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘पोषण अभियान’ का उद्देश्य देश से कुपोषण को जड़ से समाप्त करना है। बच्चों का स्वस्थ रहना ही परिवार और राष्ट्र की सच्ची संपत्ति है। उन्होंने माताओं को आश्वस्त किया कि सरकार निरंतर उनकी मदद के लिए संकल्पित है।
इस अवसर पर मौजूद सांसद मुकेश राजपूत, विधायक सुशील शाक्य, पूर्व विधायक नागेंद्र सिंह, कुलदीप गंगवार और जिलाध्यक्ष फतेह चंद्र वर्मा ने भी माताओं और बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here