लोहिया अस्पताल में पीएम जन्मोत्सव कार्यक्रम, प्रभारी मंत्री ने बढ़ाया कार्यकर्ताओं का हौसला

0
53

फतेहगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव पर डॉ. राममनोहर लोहिया संयुक्त चिकित्सालय में आयोजित रक्तदान एवं स्वास्थ्य शिविर में प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह ने भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का जमकर उत्साहवर्धन किया।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजनीति को सेवा और समर्पण का माध्यम बनाया है। उनके जन्मदिवस पर सेवा कार्यों से जुड़ना ही सच्ची श्रद्धांजलि है। मंत्री जयवीर सिंह ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे प्रधानमंत्री के संकल्प— सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण — को जन-जन तक पहुँचाने में सक्रिय भूमिका निभाएँ।
इस दौरान उन्होंने वरिष्ठ भाजपा नेता वीरेंद्र सिंह राठौर, जितेंद्र सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से संवाद किया और उनकी राय जानी। प्रभारी मंत्री ने कहा कि भाजपा का असली बल कार्यकर्ता हैं, जो संगठन को जमीनी स्तर तक मज़बूत करते हैं।
कार्यक्रम स्थल पर मौजूद सांसद मुकेश राजपूत, विधायक सुशील शाक्य, पूर्व विधायक नागेंद्र सिंह, कुलदीप गंगवार, जिलाध्यक्ष फतेह चंद्र वर्मा सहित कई नेताओं ने भी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here