– पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह की मौजूदगी मे भव्य कार्यक्रम
फर्रुखाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर रविवार को डॉ. राममनोहर लोहिया संयुक्त चिकित्सालय में विशाल रक्तदान एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार के कर एवं पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने किया। इस अवसर पर जिले के तमाम जनप्रतिनिधि और जिम्मेदार अधिकारी मौजूद रहे।
शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजनीति को सेवा का माध्यम बनाया है। उनके जीवन से प्रेरणा लेकर आज पूरा देश ‘सेवा पखवाड़ा’ मना रहा है। उन्होंने शिविर आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है, इससे जरूरतमंद की जान बचाई जा सकती है।
इस अवसर पर सांसद मुकेश राजपूत, विधायक सुशील शाक्य, पूर्व विधायक नागेंद्र सिंह, पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार, जिलाध्यक्ष फतेह चंद्र वर्मा, शंकर सिंह ज्ञानेंद्र सिंह छोटे,शिविर संयोजक डॉ. रजनी सरीन तथा सीएमओ डॉ. अवनिंद्र कुमार मौजूद रहे। सभी ने मिलकर शिविर का निरीक्षण किया और रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया।
शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान कर मानवता का संदेश दिया। वहीं, स्वास्थ्य शिविर में मरीजों की निःशुल्क जांच की गई और उन्हें परामर्श दिया गया। चिकित्सकों ने लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने तथा नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराने की सलाह दी।
शिविर के उपरांत सभी जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव अभिभाषण सुना। प्रधानमंत्री ने सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के अपने संकल्प को दोहराते हुए देशवासियों को राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधियों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जीवन परिश्रम, त्याग और सेवा का प्रतीक है। उनका जन्मदिवस सिर्फ उत्सव का अवसर नहीं बल्कि समाजसेवा और जनकल्याण के लिए संकल्प लेने का दिन है।
इस अवसर पर डॉ. रजनी सरीन ने सभी रक्तदाताओं और उपस्थित जनसमूह का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में चिकित्सा विभाग, भाजपा कार्यकर्ताओं और समाजसेवियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।