बिजली विभाग के जेई विनय वर्मा पर भ्रष्टाचार का आरोप, कनेक्शन दिलाने के नाम पर मांगे हजारों रुपये, ऑडियो वायरल

0
56

वायरल ऑडियो से विभाग में मचा हड़कंप, उपभोक्ता बोले- खुलेआम चल रहा है भ्रष्टाचार का खेल

फतेहगढ़, फर्रुखाबाद। फतेहगढ़ में विद्युत विभाग एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गया है। यहां तैनात बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर (जेई) विनय वर्मा पर गंभीर आरोप लगे हैं। सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह कथित तौर पर एक उपभोक्ता से नया बिजली कनेक्शन दिलाने के नाम पर हजारों रुपये की रिश्वत मांगते हुए सुनाई दे रहे हैं।
यह ऑडियो सामने आते ही इलाके में हड़कंप मच गया है। उपभोक्ता संगठन और आम जनता का कहना है कि सरकारी सुविधाएं देने के नाम पर विभागीय कर्मचारियों और अधिकारियों द्वारा रिश्वतखोरी आम बात बन चुकी है। लेकिन अब जब भ्रष्टाचार का सबूत सीधे तौर पर सामने आ गया है, तब विभागीय उच्चाधिकारियों को कठोर कार्रवाई करनी चाहिए।
वायरल ऑडियो में उपभोक्ता ने बताया कि जब उसने अपने घर में नया कनेक्शन लेने की बात कही, तो जेई विनय वर्मा ने उससे सरकारी शुल्क के अतिरिक्त निजी तौर पर मोटी रकम की मांग की। उपभोक्ता ने बातचीत को रिकॉर्ड कर लिया और अब यह ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि कनेक्शन जैसी सामान्य सुविधा के लिए भी यदि जेई और लाइनमैन खुलेआम पैसों की मांग करेंगे, तो गरीब और मध्यमवर्गीय उपभोक्ता कब तक शोषित होते रहेंगे। जनता का कहना है कि यह भ्रष्टाचार की जड़ें कितनी गहरी हैं, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अधिकारी भी इस तरह के मामलों में कार्रवाई से बचते रहते हैं।
इस पूरे प्रकरण पर अभी तक विद्युत विभाग के किसी भी अधिकारी ने सार्वजनिक तौर पर बयान नहीं दिया है। न ही वायरल ऑडियो की प्रामाणिकता की जांच के लिए कोई आधिकारिक आदेश जारी हुआ है। विभागीय चुप्पी ने लोगों के संदेह को और गहरा कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here