लखनऊ के निगोहां थाना क्षेत्र में एक बड़ी वारदात सामने आई है। कक्षा 10 की दो छात्राएं मंगलवार सुबह स्कूल जाने के लिए घर से निकलीं, लेकिन दिन भर बीतने के बाद भी वापस घर नहीं लौटीं।
परिजनों के मुताबिक, दोनों छात्राएं स्कूल से छुट्टी होने के बाद अपनी सहेलियों को यह कहकर निकली थीं कि वे सीधे घर लौट रही हैं। लेकिन देर शाम तक जब वे घर नहीं पहुंचीं तो परिवार वालों की चिंता बढ़ गई। काफी तलाश के बाद भी जब कोई सुराग नहीं मिला तो परिजन थाने पहुंचे और दोनों के लापता होने की सूचना पुलिस को दी।
निगोहां पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर लिया है और दोनों छात्राओं की तलाश के लिए कई पुलिस टीमें गठित की गई हैं। स्थानीय थानों को अलर्ट कर दिया गया है, वहीं आसपास के क्षेत्रों और बस स्टेशनों पर भी चेकिंग बढ़ा दी गई है।
बताया जा रहा है कि छात्राएं मदाखेड़ा मंदिर चौराहे के पास आखिरी बार देखी गई थीं। पुलिस CCTV फुटेज खंगालने के साथ-साथ सहेलियों और परिचितों से भी पूछताछ कर रही है।
परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। उनका कहना है कि उनकी बेटियां कभी घर से इस तरह नहीं गईं, इसलिए किसी अनहोनी की आशंका से सभी बेहद डरे हुए हैं।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले को गंभीरता से लिया गया है और जल्द ही छात्राओं को सुरक्षित बरामद करने की पूरी कोशिश की जाएगी