मेरठ: शहर में आयोजित प्रसिद्ध कथावाचक रामभद्राचार्य की कथा आयोजन के बाद बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। आयोजकों पर आरोप है कि उन्होंने टैंट और साउंड सिस्टम लगाने वाले सप्लायर्स का 42 लाख रुपये का बिल चुकाए बिना फरार हो गए।
स्थानीय टैंट व्यवसाइयों का कहना है कि उन्होंने पूरे भरोसे के साथ भव्य पंडाल और मंच तैयार किया था। लेकिन कथा समाप्त होने के बाद आयोजक बकाया रकम दिए बिना गायब हो गए।
इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी मचा दी है। लोगों का कहना है कि धार्मिक आयोजनों के नाम पर इस तरह से ठगी करना बेहद शर्मनाक है।
इसी बीच यह खबर भी चर्चा में है कि हाल ही में कथा के दौरान रामभद्राचार्य ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश को “मिनी पाकिस्तान” की संज्ञा दी थी। अब आयोजकों की हरकत ने इस पूरे आयोजन को विवादों में डाल दिया है।