वाराणसी: वकीलों ने सब इंस्पेक्टर को पीटा, CCTV फुटेज आया सामने, हालत गंभीर

0
62

वाराणसी: जिले की कचहरी परिसर में सोमवार को वकीलों और पुलिस के बीच टकराव ने हिंसक रूप ले लिया। वकीलों के एक बड़े समूह ने सब इंस्पेक्टर मिथलेश प्रजापति को दौड़ा-दौड़ाकर बेरहमी से पीटा।

घटना का CCTV फुटेज भी सामने आ गया है, जिसमें दर्जनों वकील दरोगा को घेरकर लात-घूंसों और डंडों से पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं।

इस हमले में एसआई मिथलेश गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
पुलिस ने इस मामले में 10 वकीलों को नामजद किया है, जबकि 50 अज्ञात वकीलों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस बल मौके पर तैनात कर दिया गया है और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन सतर्क है।
बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले इसी दरोगा का एक वकील से विवाद हुआ था। उसी विवाद की खुन्नस में आज वकीलों ने हमला किया। फिलहाल, बार एसोसिएशन ने इस घटना पर चुप्पी साध रखी है, लेकिन पुलिस ने सख्त कार्रवाई के संकेत दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here