आज़मगढ़। दीदारगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सुरहन मोड़ पर बीती रात दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। देर रात तेज रफ्तार से आमने-सामने आ रही दो बाइकों की जोरदार टक्कर में मौके पर ही दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां एक और युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस भीषण हादसे में चीख-पुकार मच गई और मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतना भीषण था कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए और सवार युवक कई फीट दूर जाकर गिरे। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायलों को सड़क से उठाकर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। मृतकों की पहचान सरायमीर थाना क्षेत्र के कौरा गहनी गांव निवासी सैफ (16 वर्ष) और कसारु (18 वर्ष) के रूप में हुई है। वहीं, दूसरी बाइक पर सवार गगन (20 वर्ष) और अभिषेक (20 वर्ष) निवासी सहनू डीह, थाना बरदह, बुरी तरह घायल हो गए। गंभीर स्थिति को देखते हुए दोनों को बरदह स्वास्थ्य केंद्र से रेफर कर जौनपुर जिला अस्पताल भेजा गया।
जानकारी के अनुसार, दोनों बाइकों पर कुल पाँच लोग सवार थे। एक बाइक पर तीन और दूसरी बाइक पर दो लोग सवार थे। हादसे के समय दो युवक बिना हेलमेट के थे, जिससे उनके सिर में गंभीर चोटें आईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वहीं, घायल अभिषेक की हालत चिंताजनक बनी रही और रात में उपचार के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। इस हादसे में बाइक सवार राशिद छिटककर दूर जा गिरा, जिससे उसे केवल हल्की चोटें आईं। प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया।
सूचना पर दीदारगंज पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। मार्टीनगंज चौकी इंचार्ज पंकज सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी हाउस भेज दिया। वहीं, घायलों को इलाज के लिए पहले स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र और फिर जौनपुर रेफर कराया गया।
प्रभारी निरीक्षक दीदारगंज राकेश कुमार सिंह ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए आज़मगढ़ भेज दिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है