कर्नाटक मुख्यमंत्री सिद्धरमैया की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (एमयूडीए) के पूर्व आयुक्त जी.टी. दिनेश कुमार को अवैध भूमि आवंटन घोटाले के मामले में गिरफ्तार कर लिया है।
सूत्रों के मुताबिक, जिस मामले में यह गिरफ्तारी हुई है उसमें मुख्यमंत्री सिद्धरमैया का नाम पहले ही आरोपियों की सूची में दर्ज है। ईडी ने दिनेश कुमार को पहले हिरासत में लेकर पूछताछ की थी और अब उनकी औपचारिक गिरफ्तारी की घोषणा कर दी है।
यह मामला कथित तौर पर करोड़ों रुपये के अवैध भूमि आवंटन से जुड़ा है। ईडी इस घोटाले में धन शोधन और साजिश के पहलुओं की भी जांच कर रही है।
दिनेश कुमार की गिरफ्तारी के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। विपक्ष ने मुख्यमंत्री सिद्धरमैया से इस्तीफे की मांग शुरू कर दी है और तफ्तीश आगे बढ़ने के साथ सीएम पर दबाव और बढ़ने की संभावना है।