लखनऊ — मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर ‘विश्वकर्मा एक्सपो-2025’ के भव्य शुभारंभ की घोषणा की — 17 से 19 सितंबर तक आयोजित यह कार्यक्रम MSME सेक्टर और शिल्पकारों के लिए एक बड़ा प्लेटफ़ॉर्म माना जा रहा है। आयोजकों ने बताया कि एक्सपो में आधुनिक तकनीक, स्टॉल-डिस्प्ले, कौशल वर्कशॉप और कारीगरों हेतु डिजाइन-मार्केटिंग सेशन्स शामिल होंगे।
सूचना के अनुसार, सरकार / संबंधित एजेंसियों ने MSME क्षेत्र के लिए बड़े पैमाने पर वित्तीय पैकेज और क्रेडिट-सुविधाओं का ऐलान किया है ताकि कारीगर और छोटे उद्योग आधुनिक उपकरण और टेक्नोलॉजी अपनाकर उत्पादकता बढ़ा सकें; ‘मिशन रोजगार’ के तहत 12,000 कारीगरों को टूलकिट देने और 111 कनिष्ठ सहायकों को नियुक्ति पत्र सौंपने की रूपरेखा भी रखी गई है। (यह विवरण आपके भेजे संदेश पर आधारित है।)
विश्लेषक बताते हैं कि एक्सपो से स्थानीय उद्यमियों को निवेश-सम्मेलन, बिज़नेस-कनेक्ट और मार्केट-एक्सपोजर मिल सकता है — पर सफलता इस बात पर निर्भर करेगी कि क्रेडिट वितरण पारदर्शी हो, ट्रेनिंग का स्तर वास्तविक मांग के अनुकूल हो और लॉजिस्टिक्स/बाज़ार तक पहुंच सुनिश्चित की जाए,