सेवा पखवाड़ा: बस अड्डे पर स्वच्छता कार्यक्रम, जनप्रतिनिधि व अधिकारी रहे शामिल

0
16

फर्रुखाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर पूरे देश में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत विभिन्न सामाजिक व जनहितकारी आयोजन किए जा रहे हैं। इसी क्रम में बुधबार को फर्रुखाबाद बस अड्डा परिसर में भव्य स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान भाजपा पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, नगर पालिका के अधिकारियों और प्रशासनिक अमले ने एक साथ मिलकर स्वच्छता अभियान चलाया और प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को सेवा कार्यों के रूप में मनाने का संदेश दिया।
कार्यक्रम में सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का जीवन समाज की सेवा और देश की प्रगति के लिए समर्पित रहा है। आज उनके जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा चलाकर हर कार्यकर्ता को समाज में सकारात्मक योगदान देने का अवसर मिल रहा है। भाजपा जिलाध्यक्ष फतेहचन्द्र राजपूत ने लोगों से अपील की कि वे अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखने में योगदान दें और इस अभियान को जन आंदोलन का रूप दें।इस अवसर पर निवर्तमान जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता, नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती वत्सला अग्रवाल, जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी, नगर पालिका के ई.ओ.,प्रभात अवस्थी, भाजपा नेता संजीव गुप्ता, राजीव चतुर्वेदी, शिवम मिश्रा, आदित्य मिश्रा सहित पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी ने स्वयं झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया और कहा कि स्वच्छ भारत अभियान केवल सरकारी कार्यक्रम नहीं है बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने आम जनता से भी अपील की कि वे अपने घर, मोहल्ले और कार्यस्थल पर सफाई रखें, क्योंकि स्वच्छता से ही स्वस्थ समाज का निर्माण संभव है।
नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती वत्सला अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में स्वच्छ भारत मिशन ने गांव गांव और शहर शहर तक अपनी पहचान बनाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here