लखनऊ: लखनऊ एयरपोर्ट (Lucknow Airport) पर कस्टम विभाग (custom department) ने ड्रग तस्करों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो यात्रियों को गिरफ्तार किया है। दोनों यात्री बैंकॉक से लखनऊ पहुंचे थे। यात्रियों के नाम आबिद मेमन और आमिर खान बताए जा रहे हैं। एक्सरे स्कैनिंग में संदिग्ध बैग पकड़ाया। ग्रे रंग के ट्रॉली बैग से कुल 4 किलो 471 ग्राम हाइड्रोपोनिक वीड बरामद हुआ।
ड्रग्स 8 पैकेटों में पैक था और प्लास्टिक कवरिंग में हरे रंग के फूल-फ्रूटिंग टॉप्स जैसी सामग्री पाई गई। बरामद गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 2 करोड़ 49 लाख रुपए आंकी गई है। कस्टम विभाग की इस कार्रवाई ने ड्रग माफिया नेटवर्क को करारा झटका दिया है।