फर्रुखाबाद: Farrukhabad में जिलाधिकारी (District Magistrate) आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 02 अक्टूबर गांधी जयंती को भव्य तरीके से मनाने के लिए तैयारी बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई कराई जाए और विशेष सफाई अभियान चलाया जाए। बैठक में तय हुआ कि कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 07 बजे स्व. ब्रम्हदत्त स्टेडियम से क्रॉस कंट्री रेस के साथ होगी, इसके बाद 07:30 बजे पांचाल घाट पर कुष्ठ रोगियों और गरीब बच्चों को फल वितरण किया जाएगा।
जिलाधिकारी के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया जाएगा। सुबह 09 बजे सभी सरकारी कार्यालयों और शिक्षण संस्थानों में ध्वजारोहण होगा, वहीं 09 से 10 बजे तक स्कूलों और कॉलेजों में गांधी जी के जीवन पर वाद-विवाद प्रतियोगिता और विचार गोष्ठी आयोजित की जाएगी। 10 बजे बीएसए द्वारा चयनित विद्यालय में जिलाधिकारी प्रतिभाग करेंगे, 10:30 बजे गांधी आश्रम में जिलाधिकारी चरखा कताई करेंगे और दोपहर 12 बजे जिला कारागार में बंदियों को फल वितरण किया जाएगा। इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक और संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।