संपत्ति विवाद में बांके से प्रहार करके अनोखी लाल ने अपने पिता गंगासागर को उतारा था मौत के घाट बचने के लिए रची थी कहानी हुआ गिरफ्तार
गोंडा: जनपद Gonda के थाना खरगूपुर अंतर्गत कुआंनो जंगल में लकड़ी काटने के दौरान पिता पुत्र (Son) पर हुए हमले के बाद पिता के मौत की घटना का खुलासा करते हुए खरगूपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आला कत्ल बरामद करने का दावा किया है। खुलासे के संबंध में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत ने बताया कि थाना खरगूपुर अंतर्गत शिवगढ़ निवासी गंगासागर व उनका पुत्र अनोखी लाल जंगल में लकड़ी काटने गया था।
तभी अज्ञात हमलावरों ने उन पर हथियार से हमला कर दिया जिससे गंगासागर की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी और अनोखी लाल घटना में घायल हो गया था।और मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जब अपनी टेक्निकल जांच की तो घटना में मृतक का पुत्र अनोखी लाल पुत्र स्व गंगासागर ही संलिप्त पाया गया।जिसे गिरफ्तार कर जब पुलिस ने पूछताछ की तो अनोखी लाल ने बताया कि आपस में वह तीन भाई है लेकिन पिता उसके तीसरे भाई को अपनी संपत्ति दान करना चाहता था और अनोखी लाल हाल ही में अपनी पुत्री का विवाह किया था।
इसके कारण वह आर्थिक तंगी से जूझ रहा था,ऐसी स्थिति में पिता सहयोग करने को तैयार नहीं था। जिससे हुई तीखी बहस के बाद अनोखी लाल ने बांके से हमला करके पिता की हत्या कर दी और घटना को छुपाने के लिए स्वयं झूठी कहानी गढ़ दी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी अनोखी लाल को आला कत्ल के साथ गिरफ्तार करते हुए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जहां से जेल भेजा गया है।


