20 C
Lucknow
Sunday, November 9, 2025

सट्टा पर्ची बनाते युवक को पुलिस ने रंगे हाथ दबोचा, 2400 रुपये नकद बरामद

Must read

फर्रुखाबाद: थाना मोहम्मदाबाद पुलिस ने सट्टा कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सोमवार रात अशोका कोल्ड स्टोरेज के पास एक युवक को सट्टा पर्ची बनाते (making betting slips) हुए रंगे हाथ गिरफ्तार (arrested) कर लिया। आरोपी के पास से एक सट्टा कापी, एक पेन और 2400 रुपये नगद बरामद हुए हैं।

पुलिस के अनुसार, उ0नि0 विनोद कुमार अपने हमराही हेड कांस्टेबल कौशलेन्द्र नारायण व कांस्टेबल पवन उपाध्याय के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अशोका कोल्ड स्टोरेज के पास सट्टा पर्ची बना रहा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी की पहचान पवन कुमार पुत्र प्रवेश कुमार निवासी आजाद नगर, मोहम्मदाबाद के रूप में हुई।

पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान आरोपी कोई वैध लाइसेंस नहीं दिखा सका और अपनी गलती स्वीकार कर माफी मांगने लगा। पुलिस ने बरामद सामग्री को सील कर सुरक्षित किया और आरोपी के खिलाफ सार्वजनिक जुआ अधिनियम की धारा 13 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में विधिक कार्रवाई जारी है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article