चलती गोमती एक्सप्रेस से निकली चिंगारी, यात्रियों में हड़कंप

0
12

इटावा| जिले में सोमवार को बड़ा रेल हादसा टल गया। बताया जा रहा है कि लखनऊ से नई दिल्ली जा रही गोमती एक्सप्रेस के पहियों से अचानक चिंगारी निकलने लगी, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
यह घटना भरथना और साम्हों रेलवे स्टेशन के बीच हुई। ट्रेन जैसे ही भरथना स्टेशन से गुजरी, यात्रियों ने कोच के नीचे से निकलती चिंगारी देखी। उन्होंने तुरंत शोर मचाकर इसकी सूचना गार्ड और लोको पायलट को दी।
सूचना मिलते ही ट्रेन को भरथना स्टेशन की मेन लाइन पर रोका गया। रेलवे कर्मचारियों ने तत्काल जांच शुरू की। ट्रेन करीब 15 मिनट तक स्टेशन पर खड़ी रही। जांच के बाद जब सब कुछ सामान्य पाया गया तो ट्रेन को दोबारा रवाना किया गया।
मौके पर मौजूद यात्रियों ने बताया कि अचानक चिंगारी निकलते ही लोग डर के मारे खिड़कियों से बाहर झांकने लगे और कई यात्री ट्रेन से उतरकर प्लेटफार्म की ओर भागे। हालांकि रेलवे स्टाफ की तत्परता से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि ट्रेन की ब्रेक-ब्लॉक में तकनीकी समस्या आने के कारण यह चिंगारी निकली थी। अब इसको लेकर तकनीकी टीम को अलर्ट कर दिया गया है।
गनीमत रही कि समय रहते ट्रेन रोकी गई और एक बड़ा हादसा टल गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here