फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी (DM) आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में 01 करोड़ रुपये से अधिक की 75 निर्माणाधीन योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए डीएम ने अधिकारियों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने के कड़े निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को निर्माणाधीन सड़कों से विद्युत पोलों को तत्काल शिफ्ट करने का आदेश दिया।
यू.पी. प्रोजेक्ट कॉर्पोरेशन लिमिटेड, कानपुर द्वारा लोहिया अस्पताल में 50 शैय्या क्रिटिकल यूनिट का कार्य समय से पूर्ण न करने पर डीएम ने नाराजगी जताई और शासन को पत्र भेजने के निर्देश दिए। पर्यटन विभाग को पांचाल घाट पर चल रहे कार्य को तुरंत पूरा करने तथा जल निगम को ढिलावल पेयजल परियोजना शीघ्र पूर्ण कर हस्तांतरण करने के निर्देश दिए गए।यू.पी.सी.एल.डी.एफ. की खराब प्रगति पर जिलाधिकारी ने असंतोष व्यक्त किया, वहीं यू.पी.आर.एन.एस.एस. लिमिटेड को कारगर में चल रहे कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि जो कार्य पूरे हो चुके हैं उन्हें नियमानुसार हैंडओवर किया जाए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी निर्माण कार्यों में मानक और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए और समय सीमा के भीतर उन्हें पूरा किया जाए। सभी अभियंता अपने-अपने प्रोजेक्ट का नियमित निरीक्षण करें और किसी भी समस्या की स्थिति में तत्काल अवगत कराएं।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।