शमसाबाद /फर्रुखाबाद: शमसाबाद थाना क्षेत्र के गांव हसनापुर में सोमवार को नाली (drainage) के पानी के निकास को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में बदल गई और लाठी-डंडे चलने लगे। घटना में तीन लोग घायल (injured) हो गए।पीड़िता ममता पत्नी सुरेंद्र निवासी हसनापुर ने थाना पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसके परिवार की नाली का पानी कुछ लोग जबरन बंद कर रहे थे।
जब उसने विरोध किया तो आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया।ममता ने बताया कि मारपीट के दौरान बचाने पहुंचे उसका पुत्र विक्की और पुत्री कोमल भी हमलावरों की चपेट में आकर घायल हो गए। घटना के बाद घायल परिजन मदद की गुहार लगाते हुए थाने पहुंचे और कार्रवाई की मांग की।थाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।