नवाबगंज /फर्रुखाबाद: थाना नवाबगंज क्षेत्र के गांव महमदपुर धनी (मझना) में अज्ञात चोरों ने एक tubewell से स्टार्टर चोरी (Starter stolen) कर लिया। घटना का खुलासा होने पर पीड़ित किसान ने थाने पहुंचकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।थाना कोतवाली कायमगंज के गांव बरझाला निवासी सर्वेश कुमार ने बताया कि उनकी जमीन महमदपुर धनी गांव में है, जहां निजी नलकूप स्थापित है।
बीती रात अज्ञात चोरों ने ट्यूबवेल का ताला तोड़कर करीब 15,000 रूपये कीमत का स्टार्टर चोरी कर लिया।सुबह घटना की जानकारी होने पर सर्वेश कुमार ने तुरंत थाना नवाबगंज पहुंचकर तहरीर दी।इस संबंध में थाना प्रभारी राम सिंह ने बताया कि तहरीर प्राप्त हो गई है। मामले की जांच के लिए संबंधित क्षेत्र के दरोगा को निर्देशित किया गया है और शीघ्र ही चोरी का खुलासा किया जाएगा।